श्रीलंका ने कहा है कि उसके समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने को लेकर हाल ही में गिरफ्तार किए गए 16 भारतीय मछुआरों को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की भारत यात्रा से पहले सद्भावना के तहत रिहा किया जाएगा.
पिछले महीने के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले मछुआरों को सोमवार से शुरू हो रही यात्रा के पहले रिहा किया जाएगा. तमिलनाडु में मछुआरों के एक संगठन ने सरकार से गिरफ्तार मछुआरों की सेहत की स्थिति पर विचार करने की अपील की है. कार्यालय ने बताया कि उन्हें सद्भावना के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा.
तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे विक्रमसिंघे
रानिल विक्रमसिंघे (66) भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. जनवरी में प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद से यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है. हाल में हुए चुनाव में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को हराया था, जिनका शासन चीन समर्थक रुख रखने को लेकर जाना जाता है. प्रख्यात सुधारवादी विक्रमसिंघे चौथी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ वार्ता करने की उम्मीद है.
वार्ता में मछुआरों के संवेदनशील मुद्दा उठने की भी उम्मीद है. वहीं, श्रीलंका के रणनीतिक विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मलिक समरविश्वकर्मा ने एक बयान में कहा कि व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की वार्ता में शामिल नहीं होगा.
इनपुट: भाषा