पहले इलाहाबाद और फिर अयोध्या, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो बड़े शहरों का नाम बदलकर एक नया संदेश देने की कोशिश की है. नाम बदलने की इस राजनीति का असर पूरे देश में भी दिख सकता है. इन दो बड़े शहरों के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है.
अहमदाबाद बनेगा कर्णावती!
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बयान दिया कि वह पिछले काफी समय अहमदाबाद का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि अहमदाबाद का नाम बदल कर्णावती किया जा सकता है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी कहा है कि अहमदाबाद का नाम बदलने की मांग काफी समय से हो रही थी. उन्होंने कहा कि हम नाम बदलने के हर कानूनी एंगल पर विचार करेंगे, सही समय पर ठीक फैसला लिया जाएगा.
We are contemplating changing the name of Ahmedabad to Karnavati, the talks of which have been going on since a long time. Concrete steps will be taken after looking at it from legal and all other angles. We will think about it in the time to come: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/9bVJiHo4ED
— ANI (@ANI) November 8, 2018
गौरतलब है कि अहमदाबाद देश का इकलौता ऐसा शहर है, जिसे UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के तौर पर शामिल किया गया है. माना जाता है कि 1411 AD में अहमदाबाद शहर को अहमदशाह बादशाह ने बनाया था, जिस वजह से इस शहर का नाम अहमदाबाद रखा गया था. हालांकि, इस पहले अहमदाबाद के आसपास का इलाका 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ था, उस समय इसे अशवाल कहा जाता था.
चालुक्य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था. सुल्तान अहमद शाह ने 1411 ईस्वी में कर्णावती के पास एक नए शहर की नींव रखी और इसका नाम अहमदाबाद रखा.
आगरा होगा अग्रवन!
अहमदाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा का भी नाम बदलने की मांग होने लगी है. आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग की गई है. आगरा के ही बीजेपी नेता जगन प्रसाद ने शहर का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिख दी है.
उन्होंने सीएम को लिखा है कि क्योंकि यहां पर काफी वन हैं और महाराजा अग्रसेन के काफी चाहने वाले इस शहर में रहते हैं इसलिए शहर का नाम आगरावन होना चाहिए.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले ही इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज और फैज़ाबाद जिले का नाम बदल अयोध्या करने की घोषणा की है. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर नाम बदलने की राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं.