अहमदाबाद पुलिस ने 25 जुलाई को अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों के मामले में चार आरापियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने बताया कि बंगलूर, जयपुर और अभी हाल ही में दिल्ली में हुए सीरियल धमाकों के मास्टर माइंड तौकीर के साथ मिलकर इन्होंने इन घटनाओं को अंजाम दिया. इनके नाम हैं कयामुद्दीन, आलम, अब्दुल और मुजीद. इन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली है.
गौरतलब है कि शनिवार को हुए दिल्ली में एक के बाद एक पांच धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए थे.