अहमदाबाद के वातवा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रासायनिक कारखाने में बॉयलर फट जाने से रविवार को 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये.
सहायक पुलिस आयुक्त बी डी वैष्णव ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान रमेश जाला के रूप में हुई है. वह इस कारखाने में श्रमिक था. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दबाव बढ़ जाने के कारण कारखाने का बॉयलर फटने से यह दुर्घटना हुई. इंस्पेक्टर जी आर गढ़वी ने कहा कि जोरदार धमाके के कारण कारखाने का एक स्लैब ढह गया. उन्होंने कहा कि नौ लोग जल गये और दो लोग कंक्रीट के स्लैब के नीचे दबकर घायल हुए हैं.