scorecardresearch
 

PAK ने लिया 'बदला', 12 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार

शनिवार को भारतीय तट रक्षकों ने कच्छ के जखाउ तट से 11 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
शनिवार को गिरफ्तार किए गए थे 11 पाकिस्तानी मछुआरे
शनिवार को गिरफ्तार किए गए थे 11 पाकिस्तानी मछुआरे

Advertisement

कच्छ में भारतीय तटरक्षकों द्वारा 11 पाकिस्तानी मछुआरों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद, पड़ोसी मुल्क ने रविवार को गुजरात तट के नजदीक भारतीय 12 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, इन मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया है और सभी को कराची ले जा जाया गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को भारतीय तट रक्षकों ने कच्छ के जखाउ तट से 11 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था. नेशनल फिशवर्क्स फोरम (एनएफएफ) के सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने इन मछुआरों को अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा रेखा के पास गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, ये मछुआरे पांच-छह दिन पहले गुजरात के द्वारका जिला स्थित तटीय शहर ओखा से रवाना हुए थे. लोधारी ने बताया, 'यहां लौटे मछुआरों से हमें इस घटना का पता चला. हमें बताया गया कि मछली पकड़ने की दो नौकाओं पर सवार 12 मछुआरों को पीएमएसए ने पकड़ लिया है और उन्हें कराची ले जाया गया है.'

Advertisement

PAK में कैद हैं 440 मछुआरे
पीएमएसए ने पिछले साल जनवरी, मार्च, अप्रैल और अक्तूबर में गुजरात के कम से कम 198 मछुआरों को गिरफ्ता र किया है और मछली पकड़ने की 35 नौकाएं जब्त कीं. मौजूदा समय में करीब 440 भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी की विभिन्न जेलों में कैद हैं और इनमें से अधिकतर गुजरात से हैं. इसके अलावा मछली पकड़ने की तकरीबन 860 नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में हैं.

Advertisement
Advertisement