scorecardresearch
 

आसाराम की राजदार शिल्पी और शिवा की जमानत पर सुनवाई आज

सूरत की लड़की से रेप के मामले में आज अहमदाबाद पुलिस आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है. यानी आसाराम को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. गांधी नगर कोर्ट से अहमदाबाद पुलिस ट्रांसफर वारंट ले चुकी है.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

सूरत की लड़की से रेप के मामले में आज अहमदाबाद पुलिस आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है. यानी आसाराम को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. गांधी नगर कोर्ट से अहमदाबाद पुलिस ट्रांसफर वारंट ले चुकी है.

Advertisement

आस्था के नाम पर आसाराम और उनके बेटे नारायण साई ने अपने भक्तों को खूब भरमाया. बाहों में बाहें डाले बाप-बेटे भाव विभोर होकर मंच पर नाचते रहे और भक्तों को नचाते रहे. लेकिन अब सारा भ्रमजाल टूट चुका है. आसाराम जेल में हैं और हर रोज आरोपों के छींटों से उनका दामन और दागदार होता जा रहा है.

नाबालिग से यौन शोषण के इल्जाम में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की मुसीबत बढ़ाने आज अहमदाबाद पुलिस जोधपुर धमक सकती है. दरअसल अहमदाबाद पुलिस सूरत की एक लड़की के आरोपों पर आसाराम से पूछताछ करना चाहती है.

गौरतलब है कि सूरत की एक लड़की ने आसाराम पर 1997 से 2006 के बीच अहमदाबाद के बाहरी इलाके मोटारे में स्थित आश्रम में बार-बार यौन शोषण करने का इल्जाम लगाया है.

उधर, शाहजहांपुर की नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जिला अदालत आसाराम की राजदार शिल्पी और शिवा की जमानत पर सुनवाई करेगी. इन दोनों आसाराम को लड़कियां पहुंचाने का आरोप है.

Advertisement

सूरत पुलिस की छह टीमें लगातार नारायण साईं की तलाश कर रही हैं. सूरत में उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है.

सूरत पुलिस ने नारायण साईं को तत्काल हाजिर होने के लिए उनके जहांगीरपुरा आश्रम और नारायण साईं के पासपोर्ट पर लिखे पते पर नोटिस भेजा है. अगले एक दो दिन में नारायण साईं हाजिर नहीं हुए तो गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज हो जाएगी. इस बीच, नारायण साईं के खिलाफ तथ्य जुटाने के लिए पुलिस ने सूरत आश्रम में जाकर वारदात को री-कंस्ट्रक्शन किया और मामले से जुड़े कई लोगो की पूछताछ की है. यानी, बाप के बाद बेटे पर फंदा कसने की तैयारी तेज है.

Advertisement
Advertisement