एअर इंडिया की मुंबई से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. खबर है कि विमान के कॉकपिट में धुआं देखने के बाद इमरजेंसी घोषित करते हुए विमान को वापस मुंबई उतारा गया.
सभी यात्री हैं सुरक्षित
विमान में 155 यात्री सवार थे. नई दिल्ली में एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. धुआं उठने की वजह का पता नहीं चला है.
एअर इंडिया के मुताबिक इसके विमान एआई 669 ने दोपहर सवा दो बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन कॉकपिट में धुआं उठता देख इसके पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी.
सुरक्षित तरीके से कराई गई लैंडिंग
विमान दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर पूरी आपातकालीन प्रक्रिया के तहत मुंबई में सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि विमान की जांच अभियंत्रण विभाग की एक टीम कर रही है.
यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि एअर इंडिया ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है और विमान जल्द ही भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा.