scorecardresearch
 

चेन्नई: आरके नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी जयललिता

मुख्यमंत्री जे जयललिता को राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 27 जून को होने वाले उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है. यह सीट उनकी पार्टी के विधायक पी वेत्रीवेल ने खाली की है. अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड की यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

Advertisement
X
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 27 जून को होने वाले उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है. यह सीट उनकी पार्टी के विधायक पी वेत्रीवेल ने खाली की है. अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड की यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

जानकारी के मुताबिक, वेत्रीवेल के इस्तीफे के कारण खाली हुई इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जयललिता को उम्मीदवार बनाया गया . इससे पहले जया अपने पैतृक श्रीरंगम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ती थीं. 27 सितंबर, 2014 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी होने पर उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था.

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई,  2015 को उन्हें आरोपों से बरी कर दिया. जयललिता ने 23 मई को फिर से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली है. अब उन्हें छह महीने के भीतर विधायक का चुनाव जीतना है. द्रमुक और पीएमके पहले ही उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके हैं. 234 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा में अन्नाद्रमुक को 150 सदस्यों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है.

Advertisement
Advertisement