आय से अधिक मामले में AIADMK महासचिव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है, जिसके बाद शशिकला खेमे ने ई. पालानीसामी को AIADMK के विधायक दल का नेता चुना है. ई. पालानीसामी पूर्व में जयललिता सरकार में सड़क एवं पोर्ट्स के मंत्री रह चुके हैं.
चार बार रहे हैं विधायक
ई. पालानीसामी सलेम जिले के ईडापड़ी विधानसभा से विधायक हैं. ई. पालानीसामी चार बार विधायक रह चुके हैं, वह 1989, 1991, 2011 और 2016 में विधायक चुने जा चुके हैं.
जयललिता के करीबी
जब जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था और वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. तब उनके उत्तराधिकारियों के नाम में ई. पालानीसामी का नाम भी आया था. वह काफी लंबे समय से पार्टी का हिस्सा रहे हैं और जयललिता के भरोसेमंद लोगों में से एक थे.
आय से अधिक संपत्ति मामला: शशिकला दोषी करार, कुछ देर में हो सकती हैं गिरफ्तार
(दोषी शशिकला का सीएम बनने का सपना टूटा, नहीं लड़ पाएंगी 6 साल चुनाव)