एआईएडीएमके के विधायक पी. वेट्रिवेल ने रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तमिलनाडू विधानसभा के सचिव ए.एम.पी. जमालुद्दीन ने बताया कि राधाकृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वेट्रिवेल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने कोई कारण नहीं बताया है.
कर्नाटक हाई कोर्ट के एक फैसले के कारण पिछले एक सप्ताह से तमिलनाडू की राजनीति में बड़ी हलचल है. आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता को कोर्ट ने पिछले हफ्ते सोमवार को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने विशेष अदालत के उस फैसले को खारिज कर दिया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री को 4 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद से ही तमिलनाडू राजनीति को लेकर कयास लगाए जाने का दौर शुरू हो गया.
राजनीतिक वापसी के रास्ते
एआईएडीएमके के विधायक वेट्रिवेल का इस्तीफा इसी राजनीति के तहत देखा जा रहा है . कयास यह लगाया जा रहा है कि जयललिता राधाकृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी और राजनीतिक वापसी करेंगी. 2011 में जयललिता ने श्रीरंगम से विधानसभा चुनाव लड़ा था और मुख्यमंत्री बनी थीं. 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में निचली अदालत के द्वारा दोषी पाए जाने पर मिली सजा के कारण उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.