scorecardresearch
 

संसद में बोलीं AIADMK सांसद शश‍िकला- जयललिता को भारत रत्न दिया जाए

एआईएडीएमके सांसद ने जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग राज्य सभा में शून्य काल के दौरान की. ये पहली बार है जब जयललिता के लिए संसद में भारत रत्न की मांग की गई हो. अभी इस पर खुद जयललिता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
X
जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग
जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग

Advertisement

एआईएडीएमके पार्टी की सांसद शश‍िकला पुष्पा ने मंगलवार को राज्य सभा में मांग की कि उनकी पार्टी की मुख‍िया जे जयललिता को भारत रत्न दिया जाए.

एआईएडीएमके सांसद ने जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग राज्य सभा में शून्य काल के दौरान की. ये पहली बार है जब जयललिता के लिए संसद में भारत रत्न की मांग की गई हो. अभी इस पर खुद जयललिता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जयललिता ने विश्वनाथन आनंद के लिए की थी भारत रत्न की मांग
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चार साल पहले शतरंज ख‍िलाड़ी विश्वनाथन आनंद के लिए भारत रत्न की मांग की थी. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जयललिता को भारत रत्न दिलवाने की मांग कौन-कौन सी बड़ी हस्तियां करती हैं.

Advertisement
Advertisement