तमिलनाडु के मदुरई में बरसात के लिए नेताओं ने मंदिर में पूजा की. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के सदस्य और तमिलनाडु सरकार के मंत्रियों ने पूजा की.
मदुरई के मीनाक्षी मंदिर में AIADMK के सदस्यों के साथ तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेल्लुर के राजू और मदुरई उत्तर के विधायक वीवी राजन चेलप्पा शामिल रहे. इन्होंने बारिश के लिए मीनाक्षी मंदिर में पूजा की. दरअसल, तमिलनाडु हाल के समय में पानी के संकट से जूझ रहा है. जिसके लेकर ये पूजा की गई.
Madurai: All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) members including Tamil Nadu Minister Sellur K Raju and Madurai North MLA V V Rajan Chellappa perform puja in Meenakshi Temple for rain. Tamil Nadu has been reeling under water crisis in the recent time. pic.twitter.com/Ot6KpgerHD
— ANI (@ANI) June 22, 2019
वहीं तमिलनाडु में शनिवार को बारिश भी देखी गई. शहर के बाहरी इलाकों में भारी बारिश हुई. गर्म मौसम के बाद बारिश से लोगों को थोड़ी राहत की सांस मिली. वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में शहर भर में बारिश हो सकती है.
दूसरी तरफ उत्तर भारत के लोग अभी भी बारिश के इंतजार में है. यहां कुछ दिनों पहले शुरुआती बारिश तो जरूर हुई थी लेकिन गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उत्तर भारत में गर्मी के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में लू के कारण करीब 80 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.