चुनाव आयोग ने तमिलनाडु वी. के. शशिकला गुट को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि एआईएडीएमके पार्टी का दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री ई पलानीसामी- ओ पन्नीरसेल्वम के गुट का ही रहेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शशिकला गुट चुनाव समिति के फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में केस फाइल कर सकते हैं.
एआईएडीएमके के एक वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मैत्रेयन ने कहा, 'हम हार्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त से मौखिक रूप से जानकारी मिली है कि दो पत्ते का प्रतीक हमें आवंटित कर दिया गया है. हम बहुत खुश हैं कि हमें फिर से प्रतीक मिल गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर की बड़ी संख्या ईपीएस और ओपीएस का समर्थन कर रही है.'
EC has given judgement in our favour, we are very happy. Majority of party workers supported us: Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami on two leaves symbol pic.twitter.com/G8vzLxjE8Z
— ANI (@ANI) November 23, 2017
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एआईएडीएमके के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग को पार्टी के प्रतीक के लिए अपना दावा पेश किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई लताड़
वहीं गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह के घूस मामले में टीटीवी दीनाकरण के खिलाफ चार्जसीट फाइल न करने को लेकर लताड़ लगाई है. बता दें कि कोर्ट ने पुलिस को दो हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने का आदेश दिया था. वहीं कोर्ट ने रिश्वत मामले में आरोपी सुकेश की न्यायिक हिरासत 5 दिसंबर तक बढ़ा दी.
AIADMK two leaves bribery case: Delhi court today again pulled up Delhi Police for not filing supplementary chargesheet against TTV Dinakaran. Court asked police to file status report within two weeks. Court also extended judicial custody of Sukesh till Dec 5
— ANI (@ANI) November 23, 2017