भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर पर आपत्तिजनक कमेंट वाले स्नैपचैट वीडियो को गूगल और फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया गया है. एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट के इस वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद मनसे और बीजेपी नेताओं ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
कार्रवाई से पहले कानूनी राय ले रही है मुंबई पुलिस
पुलिस के मुताबिक फिलहाल एआईबी या तन्मय भट्ट के खिलाफ किसी संगीन अपराध का मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. मुंबई पुलिस की स्पेशल ब्रांच इस मामले में जरूरी कानूनी राय
ले रही है. वहीं साइबर क्राइम ब्रांच भी अगली कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन कर रही है.
मनसे ने तन्मय को धमकाया
तन्मय भट्ट ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. ह्यूमर
के नाम पर ऐसी हरकत के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके समर्थकों ने भट्ट को पीटने की बात भी कही है. बीजेपी नेता यशवंत शेलार ने पुलिस और
सोशल साइट्स के दफ्तरों में शिकायत दर्ज कराई है.
तन्मय के खिलाफ भड़का सेलिब्रिटिज का गुस्सा
मुंबई पुलिस ने फेसबुक और गूगल से इस वीडियो को हटाने के लिए कहा था. लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर दोनों के देश के सबसे बड़े अवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.
इसके अलावा दोनों ही संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. उनके लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर तन्मय भट्ट के खिलाफ कई सेलिब्रिटिज ने अपना गुस्सा जाहिर
किया.