scorecardresearch
 

जयललिता के इलाज के लिए चेन्नई पहुंची AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम

बीते दो हफ्तों से तबीयत खराब होने के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पचाल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के तीन डॉक्‍टरों की एक टीम गुरुवार सुबह चेन्नई पहुंची है.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

Advertisement

बीते दो हफ्तों से तबीयत खराब होने के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पचाल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के तीन डॉक्‍टरों की एक टीम गुरुवार सुबह चेन्नई पहुंची है. डॉक्टरों की इस टीम में दिल और फेफड़ों के विशेषज्ञ भी हैं. ये डॉक्टर लंदन से आए डॉक्टर समेत अपोलो के डॉक्टरों की इलाज में मदद करेंगे.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक एम्स से आए डॉक्टरों में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर जीसी खिलनानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नितीश नाइक और एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर अंजन त्रिखा शामिल हैं. बता दें कि बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत पर जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें देखने के लिए ब्रिटिश डॉक्टरों को भी बुलाया गया था.

बुधवार को अस्‍तपाल की तरफ से कहा गया था कि जयललिता की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और एंटीबायोटिक दवाओं व अन्य चिकित्सीय उपायों सहित एक ही दिशा में उनका उपचार जारी रखा जा रहा है. तमिलनाडु सरकार पर मुख्‍यमंत्री के स्‍वास्‍थ्‍य की नियमित जानकारी साझा करने को लेकर लगातार दबाव बनता चला जा रहा है. मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा था कि जयललिता के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में लगातार अपडेट देने से 'लोगों की चिंता में कमी आएगी'.

Advertisement
Advertisement