scorecardresearch
 

AIIMS: तीसरे दिन भी हड़ताल, टेस्ट के नाम पर मरीजों को लूट रहे दलाल

हड़ताल से जहां मरीज बेहाल है तो वहीं हड़ताल के चलते एम्स में दलाल सक्रिय हो गए हैं. एम्स के बाहर खड़े दलाल एक मामूली से टेस्ट के हजारों रुपये वसूल रहे हैं. जो टेस्ट बाजार से किसी भी लैब से महज 300 रुपये में हो जाता है उसके लिए ये 1500 से 2000 हजार रुपए वसूल रहे हैं.

Advertisement
X
पीड़ित पिता
पीड़ित पिता

Advertisement

एम्स में डॉक्टरों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. तीन दिन से एम्स में इलाज कराने आए मरीजों का बुरा हाल है. वहीं, दूसरी ओर इस हड़ताल का फायदा एम्स के बाहर खड़े दलाल उठा रहे हैं.

हड़ताल से जहां मरीज बेहाल है तो वहीं हड़ताल के चलते एम्स में दलाल सक्रिय हो गए हैं. एम्स के बाहर खड़े दलाल एक मामूली से टेस्ट के हजारों रुपये वसूल रहे हैं. जो टेस्ट बाजार से किसी भी लैब से महज 300 रुपये में हो जाता है उसके लिए ये 1500 से 2000 हजार रुपए वसूल रहे हैं. ये दलाल हड़ताल के चलते देश के दूसरे राज्यों से आये गरीब मरीजों का फायदा उठा रहे हैं.

बिहार के सिवान जिला से आए मोहम्मद सेफी अपने 8 महीने के बच्चे मोहम्मद आरिफ की पेट की तकलीफ का इलाज करने के लिए दिल्ली के एम्स आये थे. जहां डॉक्टरों ने उनके बेटे की पेट की तकलीफ के लिए अल्ट्रसाउंड लिखा था लेकिन उसकी डेट 8 महीने बाद की दी.

Advertisement

बेटे की तकलीफ को देख पिता मोहम्मद सफी उल्ला ने डॉक्टर से कहा कि बेटे की तकलीफ जायद है उनको डेट पहले की दी जाए. इसके बाद डॉक्टर ने उनको बाजार से टेस्ट कराने को कहा.

जब वो बाहर आये तो दलालों ने उन्हें घेर लिया और अल्ट्रसाउंड करने के लिए 1500 रुपये की मांग की. ये हाल देश के सबसे बड़े अस्पताल का है, जहां दूर-दूर से मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उनका बेहतर इलाज होगा लेकिन बेहतर इलाज तो नहीं बल्कि दर-दर की ठोकरें जरूर मिलती हैं.

Advertisement
Advertisement