अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक पूर्व निदेशक के बेटे को इंग्लैंड में बस चुकी एक अप्रवासी महिला से 10 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अप्रवासी महिला निसा करावाद्रा की शिकायत पर हौज खास निवासी 50 वर्षीय मुकुल पॉल तनेजा को दक्षिणी दिल्ली के एक बाजार से गिरफ्तार किया गया.
तनेजा ने अप्रवासी महिला को एक कार 10.5 लाख रुपये में बेची थी, जबकि कार पर लिया गया कर्ज चुकाया नहीं गया था.
निशा की ही तरह आरोपी ने कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है. सभी को उसने ऊंची कीमत वाली ऐसी लग्जरी कारें बेचीं, जिन पर उसने पहले से ही कर्ज ले रखा था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने बताया, 'तनेजा अपने ग्राहकों को कारों पर किसी तरह के कर्ज बकाया न होने का आश्वासन देता था. वह इन फर्जी तरीके से इन कारों के पंजीकरण पत्र बनवा लेता था. उस पर विभिन्न बैंकों का भारी मात्रा में कर्ज है.'