scorecardresearch
 

AIIMS में 1800 डॉक्टर हड़ताल परः मरीज परेशान, नहीं चली OPD

रेज़ीडेंट डॉक्टरों की मांग है कि जब तक आरोपी डॉक्टर अतुल कुमार इस्तीफ़ा नहीं दे देते हैं तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. वे यह भी मांग कर रहे हैं कि संबद्ध डॉक्टर लिखित रूप से माफी मांगें. यह सीनियर डॉक्टर इस संस्थान में एक विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. डॉक्टरों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
एम्स
एम्स

Advertisement

दिल्ली स्थित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं. इनका आरोप है कि एक सीनियर डॉक्टर ने उनके एक साथी डॉक्टर को मरीजों और दूसरे स्टॉफ के सामने थप्पड़ मारा, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से इमरजेंसी और आईसीयू छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर असर पड़ा है. मरीज परेशान नजर आ रहे हैं.  इस बीच प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. बताया जा रहा है कि 1800 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल में शामिल हैं. इसके कारण सबसे ज्यादा ओपीडी की सेवाओं पर असर पड़ा.

रेज़ीडेंट डॉक्टरों की मांग है कि जब तक आरोपी डॉक्टर अतुल कुमार इस्तीफ़ा नहीं दे देते हैं तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. वे यह भी मांग कर रहे हैं कि संबद्ध डॉक्टर लिखित रूप से माफी मांगें. यह सीनियर डॉक्टर इस संस्थान में एक विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. डॉक्टरों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन ने एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है. आरोप है कि प्रोफेसर अतुल कुमार ने एक रेजिडेंट डॉक्टर पर हाथ उठाया, जिसके बाद गुरुवार को दिनभर एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन करते रहे और प्रोफेसर के द्वारा माफी की मांग उठाते रहे. यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा.

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गुरुवार देर शाम हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी. डॉक्टरों की मांग है कि प्रोफेसर को तुरंत डॉ. आर. पी. सेंटर के चीफ के पद से हटाया जाए और प्रोफेसर के द्वारा माफी मांगी जाए. उनका कहना है कि जब तकएक्शन नहीं लिया जाएगा तब तक रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकाल हड़ताल पर रहेंगे.

आकस्मिक योजना बनाई

वहीं एम्स प्रशासन ने हड़ताल की स्थिति से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं. एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हड़ताल को देखते हुए आकस्मिक योजना तैयार की है. सर्जरी, इमर्जेंसी खुली हुई है ताकि गंभीर मरीजों को कठिनाई का सामना न करना पडे़. इस बीच सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के साथ हुई मार पिटाई के मामले में एक कमेटी का गठन किया गया है.

मरीजों को हो रही है परेशानी

Advertisement

एम्स में चल रही हड़ताल के कारण मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए एम्स पहुंचे तो उन्हें निराशा ही हाथ मिली. लोगों का कहना है कि परेशानी इस कदर है कि कोई सुनने को राजी नहीं है, कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि इलाज होगा या नहीं.

मध्यप्रदेश से आए हाजी शहजाद अली का कहना है कि वह 6 महीने के परपोते की आंख का ऑपरेशन होना था लेकिन हड़ताल के कारण नहीं हो सका. यही हाल बिहार से आईं रेखा का हुआ जिनके बच्चे की स्किन का इलाज होना था लेकिन नहीं हो सका. मरीजों को हो रही परेशानी से इतर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक डॉक्टर अतुल कुमार को हटाया नहीं जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement