अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) में मेडिसीन में स्नातोकोत्तर कर रही 25 वर्षीय एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह वैवाहिक जीवन में कलह से परेशान थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीर्ति घाखड़ मंगलवार को अस्पताल के छात्रावास में अपने कमरे में मृत मिली. वह हरियाणा के भिवानी की रहने वाली थी.
वह एक अन्य विद्यार्थी के साथ कमरे में रह रही थी. सोमवार रात वह अकेली थी. बुधवार ग्यारह बजे उसका शव मिला.वह एम्स में फार्माकोलोजी में एमडी की पहले वर्ष की छात्रा थी.
पुलिस के अनुसार साल भर पहले कीर्ति की शादी हुई थी और अदालत में तलाक का मामला लंबित था. पुलिस के अनुसार घटना की सब डिवीजन मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश दिया गया है.