scorecardresearch
 

अयोध्या सुलह पर ओवैसी का अड़ंगा, बाबरी अगर छोड़ दिया तो फिर सारे मस्जिद छोड़ने पड़ेंगे

अयोध्या मसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ जाने वाले मौलाना नदवी पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी जमकर बरसे. साथ ही अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सुलह की कोशिशों को भी आड़े हाथों लिया.

Advertisement
X
ओवैसी का अलग राग
ओवैसी का अलग राग

Advertisement

अयोध्या मसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ जाने वाले मौलाना नदवी पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी जमकर बरसे. साथ ही अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सुलह की कोशिशों को भी आड़े हाथों लिया.

असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को उन लोगों की आलोचना की जो इस बात की वकालत कर रहे हैं कि मुसलमानों को उस जमीन पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए, जहां विध्वंस से पहले बाबरी मस्जिद खड़ी थी. उन्होंने एक जनसभा में किसी का नाम लिए बिना कहा, 'आप कहते हैं कि (अगर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें तो) शांति कायम होगी. क्या हम मस्जिद-ए-अक्सा (यरूशलम) भी छोड़ दें?'  

हैदराबाद के सांसद ने यह टिप्पणी मशहूर मौलवी मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी के उस बयान के बाद की जिसमें उन्होंने कहा था कि शरिया के अनुसार मस्जिद का स्थान बदलना संभव है.

Advertisement

वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बेदखल होने के बाद रविवार को मौलाना सलमान नदवी ने भड़ास निकाली तो अब बारी थी बोर्ड के जवाब की, जितने तल्ख नदवी के आरोप थे, पलटवार भी उतना ही तल्ख था. ओवैसी ने कहा कि मौलाना नदवी पीएम मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं.

ओवैसी के बोल जाहिर है बहुत लोगों को कड़वे लगे होंगे. लेकिन केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को इतने अखरे कि वो ओवैसी की वंशावली तलाशने लगीं. मुसलमानों के नेता कहलाने वाले ओवैसी की तकरीरें दूसरे मुस्लिम नेताओं को भी चुभ रही हैं. नदवी से खफा ओवैसी ने मुसलमानों से उनके बहिष्कार की अपील की थी. इस पर आजम खान तंज मार रहे हैं कि अगर बहिष्कार शुरू हो गया तो ओवैसी भी कहीं के नहीं रहेंगे.

गौरतलब है कि अयोध्या मसले पर एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है, दूसरी तरफ अध्यात्मिक गुरु रविशंकर की अगुवाई में कोर्ट के बाहर सुलह की कोशिशें भी जारी हैं. इन कोशिशों को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खासतौर पर चौकन्ना है.

Advertisement
Advertisement