scorecardresearch
 

PM मोदी के भाषण पर ओवैसी बोले- अगर हम गटर में हैं तो ऊपर उठाइए

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदीजी को शाहबानो याद है, लेकिन अखलाक याद नहीं है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Advertisement

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदीजी को शाहबानो याद है, लेकिन अखलाक याद नहीं है. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान ही बाबरी मस्जिद गिरा था. अगर हम गटर में हैं, तो हमें गटर से ऊपर उठाइए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बार कितने मुस्लिम सांसद बीजेपी से जीते हैं. पिछड़ों के नाम पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात पीएम मोदी कहते हैं तो आरक्षण क्यों नहीं देते.

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे एक नेता के बयान का उदाहरण देते हुए सदन को बताया कि कांग्रेस के मंत्री ने खुद यह कहा है कि कांग्रेस यह मानती है मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी उसकी नहीं है, अगर वो गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो. मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब के दौरान जब पीएम मोदी ने यह बात कही तो सदन में हंगामा हो गया.

Advertisement

इसके बाद पीएम ने इंटरव्यू का यूट्यूब लिंक साझा करने तक की बात कह दी. पीएम मोदी ने कांग्रेस के जिस पूर्व मंत्री के इंटरव्यू का जिक्र किया है, उस इंटरव्यू में उन्होंने (आरिफ मोहम्मद खान) दावा किया है कि, 'नरसिम्हा राव जी ने खुद मुझसे कहा है कि ये (मुसलमान) हमारे वोटर हैं, हम इन्हें क्यों नाराज करें. हम इनके सामाजिक सुधारक नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी समाज सुधार का काम नहीं कर रही है. हमारा रोल समाज सुधारक का नहीं है. हम राजनीति के बिजनेस में हैं और अगर ये गड्ढे में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो.'

Advertisement
Advertisement