scorecardresearch
 

MIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने किया सरेंडर, कोर्ट में पेशी

बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है.तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी और दूसर नेता शब्बीर अली ने ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisement
X

Advertisement

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में विपक्षी पार्टी के नेताओं से मारपीट का आरोप झेल रहे एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सरेंडर कर दिया.

ओवैसी ने डीसीपी (साउथ) वी. सत्यनारायन के सामने सरेंडर किया. उन पर 2 फरवरी को हुए निगम चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी और दूसर नेता शब्बीर अली ने ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. सरेंडर के बाद पुलिस ने ओवैसी को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले गई.

ओवैसी को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. एहतियात के तौर पर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement