scorecardresearch
 

हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएगा पर्सनल ला बोर्ड

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अयोध्या विवादित भूमि मालिकाना हक मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
क

Advertisement

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अयोध्या विवादित भूमि मालिकाना हक मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील करने का फैसला किया है.

बोर्ड सूत्रों ने आज बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पर्सनल ला बोर्ड सीधे या सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के जरिये सर्वोच्च न्यायालय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देगी.

सूत्रों ने बताया कि इस बाबत अंतिम निर्णय लेने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष और महासचिव को कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से अधिकृत किया है.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में महसूस किया गया कि उच्च न्यायालय के फैसले में कई तरह की अनिश्चितताएं है तथा भारतीय मुसलमानों का उत्तरदायित्व के साथ साथ यह अधिकार भी है कि वह इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दे.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले का हल सुलह समझौते से हो सकता है, बोर्ड के पदाधिकारियो ने कहा कि अभी तक कोई ठोस प्रस्ताव सामने नही आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ठोस प्रस्ताव आयेगा तो उसपर विचार किया जा सकता है लेकिन उसको भारतीय संविधान और शरीयत के दायरे मे रखकर परखा जायेगा.

Advertisement
Advertisement