scorecardresearch
 

ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो टूक, देश के अंदर लड़ाई छेड़ने की तैयारी में NaMo

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 'वह यूनिफार्म सिविल कोड लाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रिपल तलाक पर सरकार का विरोध गलत है.'

Advertisement
X
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी

Advertisement

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 'वह यूनिफार्म सिविल कोड लाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रिपल तलाक पर सरकार का विरोध गलत है.' बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि सरकार केवल मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के लिए काम कर रही है.

इससे पहले मौलाना रहमानी ने ये भी कहा था कि भारत जैसे विविधता में एकता वाले देश के लिए यूनिफार्म सिविल कोड कतई मुनासिब नहीं है. यहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, सभी लोग एक संविधान के मुताबिक रह रहे हैं. सरकार इसको तोड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

मौलाना रहमानी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस अमेरिका की यहां जय की जाती है, वहां भी अलग अलग स्टेट का अपना पर्सनल लॉ है. अलग-अलग आइडेंटिटी है. हमारी सरकार वैसे तो अमेरिका की पिछलग्गू है लेकिन इस मुद्दे पर उसको फॉलो नहीं करना चाहती. उन्होंने ये भी कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बड़े दिल के आदमी थे. इसलिए उन्होंने अलग-अलग ट्राइब्स के लिए संविधान में अलग-अलग प्रावधान रखवाया है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने इन 10 बातों से किया यूनिफार्म सिविल कोड का विरोध
1. देश की विविधता बरकरार रहनी चाहिए.

2. ट्रिपल तलाक पर सरकार का विरोध गलत.

3. तीन तलाक पर आयोग का हम बहिष्‍कार करेंगे.

4. यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान के खिलाफ.

5. देश के भीतर लड़ाई की तैयारी में सरकार.

6. मोदीजी सरहद नहीं संभाल पा रहे हैं.

7. ढाई साल की नाकामियां छुपाने की कोशिश कर रही है सरकार.

8. हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

9. ऐसा फैसला हम कतई नहीं मानेंगे.

10. पहले दुश्‍मनों से निपटे मोदी सरकार. अंदर दुश्‍मन न बनाएं.

मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में: शाहनवाज
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कॉमन सिविल कोड लाने के आरोप गलत हैं. मुस्लिम महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में अपने अधिकारों के लिए याचिका डाली थी जिसपर सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है. हम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के पक्षधर हैं और किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे.

Advertisement
Advertisement