एयर कनाडा की एक फ्लाइट को मजबूरन होनोलूलू में लैंड कराना पड़ा. सिडनी से टोरंटो वैंकूवर के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर जा रही फ्लाइट संख्या 33 को खराब मौसम की वजह से होनोलूलू डायवर्ट करना पड़ा.
कनाडा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दौरान कम से कम 25 यात्रियों को मामूली चोट आई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
सीटीवी न्यूज मॉन्ट्रियल के मुताबिक यह विमान वैंकूवर से सिडनी के लिए रवाना हुआ था तभी गुरुवार सुबह विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान जैसे ही आगे बढ़ा, मौसम और खराब होता गया. विमान को बचाव के लिए होनोलूलू एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.
एयर कनाडा के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लगभग 35 नागरिकों को लैंडिंग के दौरान मामूली चोट आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कुछ यात्रियों के सिर और गले में चोट लगी है.
बोइंग 777 और में 15 क्रू मेंबर समेत करीब 269 यात्री सवार थे.
Canadian Media: Air Canada flight 33 from Toronto to Sydney, Australia, via Vancouver has landed in Honolulu after being diverted, reportedly due to severe turbulence. At least 25 people suffered minor injuries. More details awaited. pic.twitter.com/Rkqbnpd6bt
— ANI (@ANI) July 11, 2019
इस इलाके के बारे में कहा जाता है कि यह क्षेत्र मौसम के हिसाब से बेहद संवेदनशील माना जाता है, खराब मौसम यहां की बड़ी समस्या है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यात्रियों ने ढंग से सीट बेल्ट नहीं बांधी थी या कम मजबूती की सीट बेल्ट बांधी गई थी.