एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ ने इंडिया टुडे से कारगिल युद्ध, बालाकोट, विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी और चीन की धमकियों पर खुलकर बात की. बी.एस धनोआ ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या का प्रचार-प्रसार करने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए हमने ज्यादा शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया.
धनोआ ने कहा कि अगर हम इसका प्रचार करना चाहते तो ज्यादा आतंकियों को मारने के लिए उसके लिए उच्च क्षमता वाले हथियार इस्तेमाल करते, लेकिन हम ज्यादा क्षति नहीं करना चाहते थे. चुनिंदा हथियारों का इस्तेमाल ही किया गया था. हमें आतंकियों के कैंप को निशाना बनाना था.
एयर चीफ ने कारगिल युद्ध पर बात करते हुए कहा कि कारगिल के दौरान हमारे लिए छोटे टारगेट पर वार करना चैलेंज था लेकिन अब ये बदल गया है. उन्होंने कहा कि कारगिल के दौरान सिर्फ मिराज ही छोटे टारगेट पर वार कर सकता था, लेकिन अब हमारे पास इसके लिए UAV भी हैं.
बालाकोट पर
बी.एस धनोआ ने कहा कि बालाकोट पर हमला करने से पहले ही हमने स्ट्राइक और हवा के रुख का विस्तृत विश्लेषण कर लिया था. हमें पहले ही पता था कि पाकिस्तानी एयर फोर्स जवाबी कार्रवाई करेगी. इसका सामना करने के लिए हम पहले ही तैयार थे. उन्होंने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद हमने वही किया जो बेहतर हो सकता था.
भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंप पर बेजोड़ हवाई हमले किए. यह हमले पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमलों का जवाब थे. 14 फरवरी को हुए इस हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था.
पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन पर बोलते हुए बी.एस धनोआ ने कहा कि जब आप अपना बचाव करते हो तो ये पक्का नहीं होता कि आपको नुकसान नहीं होगा. हमारा मुख्य उद्देश्य होता है कि दुश्मन अपने मंसूबों में कामयाब न हो. आप इसकी कीमत नहीं आंकते हो, बल्कि इसका प्रभाव आंकते हो.
अभिनंदन के दोबारा लड़ाकू विमान उड़ाने के सवाल पर बी.एस धनोआ ने कहा कि अभिनंदन बिल्कुल दोबारा विमान उड़ाएंगे लेकिन ऐसा सभी मेडिकल जांच पूरी होने के बाद ही संभव हो सकेगा. डॉक्टरों द्वारा पक्का करने के बाद ही ये संभव हो सकेगा. मुझे पता है कि मुझे भी 9 महीने तक विमान उड़ाने से रोक दिया गया था.
विंग कमांडर अभिनंदन को गैलंट्री अवॉर्ड मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गोपनीय प्रक्रिया है और देश को इसके बारे में 15 अगस्त को पता चलेगा.
बडगाम एयर क्रैश
27 फरवरी को कश्मीर के बडगाम में Mi17 एयर क्रैश हो गया था इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर बोलते हुए धनोआ ने इंडिया टुडे से कहा कि इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी नहीं हुई है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपसी फायरिंग में यह दुर्घटना हुई तो उन्होंने कहा कि हमें देखने की जरूरत है कि आखिर हुआ क्या था. यह कैसे हुआ था अगर गलती हुई थी तो हमें दोबारा सीखने की जरूरत है.
चीन की धमकी
चीन की धमकियों में लगातार बढ़ोत्तरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने चीन से मुकाबला करने के लिए अपनी टुकड़ियां तैनात कर दी हैं.
बी.एस धनोआ ने कहा 'हमारे पास एयर फील्ड की संख्या चीन से बहुत ज्यादा है. जबकि चीन के पास हमारे मुकाबले ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं, लेकिन हमारे पास आधुनिक एयरक्राफ्ट ज्यादा है. जो चीन से सीधा मुकाबला कर सकते हैं.'