scorecardresearch
 

...तो हमें अन्य विकल्पों पर सोचना होगा: वायु सेनाध्यक्ष

पाकिस्तान को वायु सेनाध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दी है. वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एन ए के ब्राउन ने कहा है कि पाकिस्तान ये न समझे कि हम हर हरकत बर्दाश्त करेंगे. यदि पाकिस्तान की हरकतें इसी तरह जारी रहीं तो हम दूसरे विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं.

Advertisement
X
एन ए के ब्राउन
एन ए के ब्राउन

पाकिस्तान को वायु सेनाध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दी है. वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एन ए के ब्राउन ने कहा है कि पाकिस्तान ये न समझे कि हम हर हरकत बर्दाश्त करेंगे. यदि पाकिस्तान की हरकतें इसी तरह जारी रहीं तो हम दूसरे विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं.

Advertisement

वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एन ए के ब्राउन का कहना था कि पाकिस्तान को चाहिए था एलओसी और सीजफायर समझौते का सम्मान करे. ऐसा नहीं करने पर हमारे लिए दूसरे विकल्प खुले हैं. वायु सेनाध्यक्ष के इस बयान को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी समझा जा रहा है.

ब्राउन ने नई दिल्‍ली में एनसीसी के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी एक नियंत्रण रेखा है, हमारे बीच संघषर्विराम समझौता है, हमारी कुछ संरचनायें एवं तंत्र हैं जो अलंघनीय हैं और इनका कोई भी उल्लंघन, विशेष तौर पर पिछले कुछ महीनों में हुयी घटनायें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर सावधानी से नजर रख रहे हैं क्योंकि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही और ऐसे उल्लंघन होते रहे, तो शायद हमें अनुपालन के लिये अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है.’ देश के सशस्त्र बलों के सबसे वरिष्ठ अधिकारी ब्राउन से पूछा गया था कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना की ओर से भारत के दो सैनिकों की नृशंस हत्या के मामले में राजनैतिक नेतृत्व को क्या सुझाव दिये हैं.

Advertisement

हालांकि वायुसेना प्रमुख ब्राउन ने उन विकल्पों के बारे में कुछ नहीं बताया जिनपर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘विकल्प तो विकल्प हैं. हम इन विकल्पों पर सार्वजनिक चर्चा नहीं करते. अगर ऐसे उल्लंघन जारी रहे तो हमें पूरे मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा.’

यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तानी सेना के हाथों दो भारतीय सैनिकों की हत्या की घटना को देखते हुए सैन्य नेतृत्व सैनिकों के सम्मान को कैसे कायम रखेगा, उन्होंने कहा, ‘जब आप सशस्त्र सेनाओं में शामिल होते हैं तो आप कुछ सिद्धांतों, मूल्यों और देश की कुछ परंपराओं को भी अपनाते हैं, जिनको आपको कायम रखना होता है.’

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारत की सीमा में घुस कर भारत के दो सैनिकों की हत्या कर उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. भारत पिछले एक वर्ष में पाकिस्तान द्वारा संषर्घविराम के उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं का मामला भी उठा रहा है.

Advertisement
Advertisement