scorecardresearch
 

एयरफोर्स चीफ भदौरिया की हुंकार- फिर आतंकी हमला हुआ तो दोहरा देंगे बालाकोट

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है. वायु सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भदौरिया ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
X
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (फोटो-एएनआई)
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • वायुसेना ने जारी किया एयरस्ट्राइक पर वीडियो
  • बालाकोट में आतंकी अड्डों पर बरसाए थे बम

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है. वायु सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भदौरिया ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे.

जब एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से पूछा गया कि क्या फिर से बालाकोट एयरस्ट्राइक होगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे.

वहीं अब शुक्रवार को वायुसेना की तरफ से बालाकोट एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. हालांकि ये वीडियो प्रमोशनल है.

Advertisement

वहीं भदौरिया ने कहा कि वायु सेना छोटे नोटिस में युद्ध लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बडगाम हादसा हमारी गलती थी. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी से मालूम पड़ा कि Mi 17 हेलीकॉप्टर हमारी ही मिसाइल से टकराया था. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

साथ ही भदौरिया ने कहा कि हमने सुरक्षित रेडियो कम्यूनिकेशन के लिए कदम उठाए हैं. पाकिस्तान हमारा संचार नहीं सुन सकेगा.

14 फरवरी को क्या हुआ था?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने CRPF के जवानों पर हमला किया था. इसके बाद जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए थे.

Advertisement
Advertisement