एम्सटर्डम में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. विमान में 135 लोग सवार थे. टर्की के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. हादसा इतना जबर्दस्त था कि विमान के 3 टुकड़े हो गए. यह विमान टर्की एयरलाइंस का था और इतांबुल से एम्सटर्डम जा रहा था. जब विमान शिफॉल एयरपोर्ट पर उतर रहा था तभी यह हादसा हुआ.
डच मीडिया की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में करीब 35 लोगों की मौत हुई है लेकिन परिवहन मंत्री के बयान के बाद अब साफ हो चुका है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
नीदरलैंड में पिछला बड़ा विमान हादसा 4 अक्टूबर 1992 को हुआ था जब एक कार्गो विमान शहर की कुछ ऊंची इमारतों से टकरा गया था. इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई थी.