scorecardresearch
 

राजस्थान में वायु सेना का विमान मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत

राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई.

Advertisement
X

राजस्थान के बाड़मेर जिले के उतराई में सोमवार को ट्रेनिंग उड़ान से लौटने के बाद, उतरते समय भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 (बाइसन) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई.

Advertisement

रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिग 21 नियमित उड़ान पर था और वापस लौट कर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement