कहीं भी पहुंचने पर अपने बेजोड़ तेज से चौंका देने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति का आंशिक रूप से नीला ‘एयरफोर्स वन’ विमान अपने आप में एक स्टार है. खासतौर से तैयार किया गया 70 मीटर लंबा यह चमचमाता विमान लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति की शानोशौकत का प्रतीक रहा है.
ओबामा के एयर फोर्स वन को 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' भी कहा जाता है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब ओबामा उस पर सवार नहीं होते हैं तो भी दुनिया भर में वह मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है. तकनीकी रूप से ‘एयरफोर्स वन’ अमेरिकी वायुसेना के विमान में राष्ट्रपति के सवार रहने के दौरान इस्तेमाल में आने वाला सरकारी रेडियो कॉल साइन है.
यह कॉल साईन 1953 की उस घटना के बाद तैयार किया गया जब तत्कालीन राष्ट्रपति डी डी आइजनहावर का विमान समान कॉलसाइन का इस्तेमाल करता हुआ कमर्शियल एयरलाइन फ्लाइट के रास्ते पर चला गया था. यह विमान ‘एयरफोर्स वन’ उसमें इस्तेमाल की गई तकनीक के लिहाज से काफी सुरक्षित है. यह तकनीक यहां तक कि उसे परमाणु विस्फोट से पैदा होने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक के हस्तक्षेप से भी बचाती है.
इनबिल्ट डायरेक्शनल इंफ्रारेड काउंटरमेजर (डीआईआरसीएम) मेथड एयफोर्स वन पर मिसाइल हमले को भी बेसर कर देता है. दरअसल यह मेथड मिसाइल के मार्ग को बाधित कर देती है. 11 सितंबर 2001 में एयरफोर्स वन ने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के लिए फ्लोरिडा के सारासोटा से एंड्रयूज वायुसेना अड्डे तक की उड़ान के दौरान बंकर का काम किया था. उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पूरे उत्तरी अमेरिका में उड़ान भर रहा यह एकमात्र विमान था.
इस विमान से इतना रहस्य जुड़ा है कि हॉलीवुड ने उस पर फिल्म बनाई. वर्ष 1997 में आई एयरफोर्स वन नाम की फिल्म में लोगों के जेहन में यह विमान कल्पना की उड़ान के रूप में आया. इसमें कोई शक नहीं कि एयरफोर्स शानदार है, लेकिन उसके प्रति जिज्ञासा उसके बारे में गोपनीयता की वजह से भी है. विमान में अधिकतर स्थानों पर पहुंच बिल्कुल सीमित है. बस वह हिस्सा अपवाद है जहां पत्रकारों को इजाजत दी जाती है.
एयरफोर्स वन से जुड़े कुछ रोचक यादे हैं जिनमें एक है कि तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के कुछ घंटे बाद इसी विमान में लिंडन जॉनसन को शपथ दिलाई गई थी. वैसे इसके दोनों विमान करीब 30 साल पुराने हो गए हैं और उनकी जगह पर उपयुक्त विमान लाने में अमेरिकी अधिकारी जुटे हैं.
इनपुट भाषा से