scorecardresearch
 

'हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था एयर फ्रांस का विमान'

एयर फ्रांस विमान दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के शव के परीक्षण से मृतकों के पैरों नितंबों और बांहों में फैक्चर का खुलासा हुआ है और घायलों की स्थिति तथा अटलांटिक महासागर से निकाले गए मलबों से पता चलता है कि विमान हवा में ही टूट गया था.

Advertisement
X

एयर फ्रांस विमान दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के शव के परीक्षण से मृतकों के पैरों नितंबों और बांहों में फैक्चर का खुलासा हुआ है और घायलों की स्थिति तथा अटलांटिक महासागर से निकाले गए मलबों से पता चलता है कि विमान हवा में ही टूट गया था.

पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा
फ्रांस की सीनेट के अध्यक्ष ने गुरूवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके देश और ब्राजील के विशेषज्ञों के बीच खींचतान जल्द समाप्त हो जाएगी और आश्वस्त किया कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा. महासागर की सतह से निकाले गये मलबे से 400 से अधिक टुकड़ों के बाद फ्रांस के शीर्ष जांचकर्ताओं को विश्वास है कि वे 31 मई को हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगा लेंगे.

Advertisement
Advertisement