अपनी विमान परिचायिका से कथित रूप से बलात्कार के आरोपी वरुण अग्रवाल को 5 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के सह चालक को विमान परिचायिका के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में शनिवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 2009 से सहचालक ने विमान परिचायिका को शादी का धोखा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि वरूण अग्रवाल (27) को मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले के घरेलू हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया. अग्रवाल पर 22 वर्षीय विमान परिचायिका के साथ बलात्कार करने का आरोप है जो उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
अग्रवाल पर विमान परिचायिका के साथ बलात्कार और धोखा देने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही उत्तरांचल के रहने वाले हैं और जेट एयरवेज में काम करते हैं.