scorecardresearch
 

एयर इंडिया के विमान ने तकनीकी कर्मचारी का पैर रौंदा

मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान ने रविवार को एक तकनीक कर्मी के पैर को रौंद दिया. उस वक्त विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
X

मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान ने रविवार को एक तकनीक कर्मी के पैर को रौंद दिया. उस वक्त विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

एयर इंडिया के कर्मचारी रामकिशोर (45) को इंडियन स्पाइनल इंजरिज सेंटर वसंत कुंज ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. हवाई अड्डा के सूत्रों ने कहा कि एयर बस ए-321 को जब पीछे ले जाया जा रहा था तो किशोर के पैर हवाई जहाज के पहिये के नीचे आ गए.

सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना के बाद विमान को अस्थायी तौर पर सेवा से हटा लिया गया. आईसी-602 दिल्ली-मुंबई विमान के 53 यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित किया गया जो एक घंटे की देरी से उड़ा. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement