एयर इंडिया की कोच्चि-कोजिकोड-रियाद उड़ान को आज सुबह कोजिकोड हवाई अड्डे से रवाना होने के कुछ समय बाद ही उस समय आपात स्थिति में यहां उतरना पड़ा जब विमान के कैबिन में धुआं देखा गया.
हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर रियाद के लिए रवाना हुए विमान में करीब आधे घंटे बाद धुआं देखा गया. धुआं महसूस करते हुए पायलट ने तत्काल विमान को कोच्चि लौटा लिया और आठ बजकर 20 मिनट पर सुरक्षित तरीके से विमान को हवाई अड्डे पर उतार लिया.
विमान में 197 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को पास के एक होटल में ठहराया गया है.
एयर इंडिया सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को रियाद ले जाने के लिए आज शाम दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जाएगी.