जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम को एयर इंडिया की फ्लाइट में कैप्टन और सह-पायलट का झगड़ा हो गया. कॉकपिट में हुए झगड़े में को-पायलट को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने कैप्टन की पिटाई तक कर दी. यह घटना एयरबस A-320 के दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले हुई.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, कैप्टन ने अपने को-पायलट को यात्रियों की संख्या, उड़ान के वक्त उपलब्ध ईंधन जैसे फ्लाइट के जरूरी आंकड़े लिखने के लिए कहा. इसी से सह-पायलट को गस्सा आ गया और उसने कैप्टन को पीट दिया. हालांकि एयर इंडिया के प्रवक्ता ने हाथापाई की खबर को गलत बताया और कहा कि कैप्टन और को-पायलट के बीच सिर्फ कहासुनी हुई थी और दोनों ने मिलकर इसे सुलझा लिया था.
कैप्टन ने दिल्ली में फ्लाइट के लैंड करने के बाद एयर इंडिया के मूवमेंट कंट्रोल के साथ लॉग एन्ट्री की और फिर मुंबई में अपने घर की उड़ान पर निकल गए. सूत्रों का कहना है कि इस को-पायलट पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं.