scorecardresearch
 

लंदन पुलिस ने सिगरेट की 50 क्रेट के साथ धरा

एयर इंडिया के एक कर्मचारी को सिगरेट स्मगलिंग के चलते लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब एयर इंडिया ने 5 हजार पाउंड चुकाए, तब जाकर इस कर्मचारी की रिहाई मुमकिन हो सकी. पैसे चुकाने के अलावा एयर इंडिया ने जांच पूरी होने तक कर्मचारी को सस्पेंड भी कर दिया है.

Advertisement
X
Air India
Air India

एयर इंडिया के एक कर्मचारी को सिगरेट स्मगलिंग के चलते लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब एयर इंडिया ने 5 हजार पाउंड चुकाए, तब जाकर इस कर्मचारी की रिहाई मुमकिन हो सकी. पैसे चुकाने के अलावा एयर इंडिया ने जांच पूरी होने तक कर्मचारी को सस्पेंड भी कर दिया है.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, इस सिगरेट स्मगलर का नाम भाविक शाह है. जब लंदन पुलिस ने सिगरेट के क्रेट पकड़े, तो उसकी जांच एयर इंडिया क्रू की तरफ मुड़ गई.

ज्यादातर केबिन क्रू मेंबर्स को शुरुआती पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. फिर भाविक ने अपना जुर्म कुबूल लिया. इसकी सूचना एयरलाइंस प्रबंधन को दी गई.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइंस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिलते ही हमने अपने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया था.

यह वाकया एयर इंडिया की मुंबई लंदन फ्लाइट से जुड़ा है. फ्लाइट की हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद केबिन क्रू अपने होटल जा रहा था. तभी रास्ते में लंदन पुलिस ने बैग चेक किए. इस दौरान पुलिस के हाथ एक बैग लगा, जिसमें सिगरेट के 50 क्रेट थे. इस बैग के बारे में किसी ने अपना मालिकाना हक नहीं जताया.

Advertisement

इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.चार घंटे की पूछताछ के बाद यह तय हो गया कि ये बैग शाह का था.फिर उनसे आगे की पूछताछ की गई. एयर इंडिया के बेल का बॉन्ड भरने के बाद शाह को रिहा किया गया.

Advertisement
Advertisement