रविवार रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस ने एयर इंडिया के दो कर्मचारियों को चंदन तस्करी के इल्जाम में गिरफ्तार किया. ये दोनों एयर इंडिया की हांगकांग जा रही फ्लाइट से 45 किलो चंदन की लकड़ी ले जा रहे थे. दोनों इसी फ्लाइट की क्रू का हिस्सा थे. इस तस्करी पर उन्होंने सफाई दी कि हमें सैलरी समय से नहीं मिलती थी. इसलिए ये काम शुरू कर दिया.
मिलिंद दवाने और निभिम कोरा नाम के ये कथित चंदन तस्कर एयर इंडिया के केबिन क्रू का हिस्सा थे. उन्हें इस मामले के सामने आने के बाद एयर इंडिया ने निलंबित कर दिया है.दोनों सूटकेस में चंदन की लकड़ी ले जा रहे थे. जब एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने इस बारे में पूछताछ की, तो दोनों तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे पाए.
हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई बरसों से तनख्वाह देरी से मिलती थी. इसके चलते उन्हें गैरकानूनी ढंग से पैसा कमाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
उधर कस्टम अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि चंदन तस्करों और एयरलाइंस कर्मचारियों के बीच तगड़ा गठजोड़ है. शक है कि कुछ पायलट भी इससे जुड़े हुए हैं. एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मचारी एयरलाइंस क्रू और एयरपोर्ट के दूसरे कर्मचारियों की सुरक्षा जांच में उतनी सख्ती नहीं बरतते हैं. इससे दिल्ली और मुंबई से ऑपरेट कर रहे स्मगलरों को आसानी होती है.