scorecardresearch
 

रेणुका चौधरी के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी, जांच टीम गठित

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के चलते सोमवार को दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में 45 मिनट देरी हो गई. बताया जा रहा है कि सांसद साहिबा शॉपिंग में बिजी थीं, इसलिए फ्लाइट वक्त पर बोर्ड नहीं कर पाईं. विमान में एक केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के एक जज भी सवार थे.

Advertisement
X
renuka chaudhary
renuka chaudhary

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के चलते सोमवार को दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में 45 मिनट देरी हो गई. बताया जा रहा है कि सांसद साहिबा शॉपिंग में बिजी थीं, इसलिए फ्लाइट वक्त पर बोर्ड नहीं कर पाईं. विमान में एक केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के एक जज भी सवार थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'पिछले शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी एयर इंडिया की शिकागो-दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट AI-126 से हैदराबाद जाने वाली थीं. विमान के रवाना होने का समय शाम 7 बजे था. प्लेन के कर्मचारियों ने बार-बार घोषणा की. लेकिन चौधरी समय पर नहीं पहुंचीं. रेणुका चौधरी 7:04 बजे पहुंचीं. लेकिन तब तक पायलट को हवाई यातायात नियंत्रक ने जो रवानगी का समय दिया था, उसे वह मिस कर गया. इसकी वजह से उड़ान के रवाना होने में 45 मिनट की देरी हुई.'

सूत्रों ने कहा कि सांसद के सामान को उड़ान में पहले ही डाला जा चुका था इसलिए अंतिम समय में इसे लौटा देना संभव नहीं था.' उन्होंने कहा, 'एयर इंडिया के पास उनका इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.'

चौधरी ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया कि वह शॉपिंग कर रही थीं. पलटकर उन्होंने कहा, 'उन्हें यह साबित करना होगा कि मैं कहां गई थी और खरीदारी की. क्या बेकार की बातें वो कर रहे हैं.' चौधरी ने कहा, 'उन्होंने बोर्डिंग प्वॉइंट तक ले जाने के लिए एक गाड़ी का अनुरोध किया था. उसके आने में थोड़ा समय लगा.'

Advertisement

रेणुका चौधरी के कारण उड़ान में देरी की वजह से यात्रियों में काफी नाराजगी थी. उन्होंने इस मुद्दे को एयर इंडिया के अधिकारियों के सामने उठाया. एयर इंडिया ने घटना के बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को इलेक्ट्रॉनिक सामान पहचान प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है. यह व्यवस्था कैरियर को वैसे यात्रियों के सामान की पहचान करने में मदद करेगी जो, निर्धारित समय पर विमान में सवार नहीं होंगे और उन्हें नहीं दिखे यात्रियों की सूची में डाल दिया जाएगा.'

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement