सूरत के एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर उड़ने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट का ग्रहण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन वहां एअर इंडिया की फ्लाइट में कोई न कोई अड़चन बनी ही रहती है. मंगलवार की रात को भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसके चलते फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सूरत के होटल में ही रात गुजारनी पड़ी.
ऑयल लीकेज से टेकऑफ में देरी
सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर उड़ने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार की रात करीबन 9 बजे उड़ने ही वाली थी कि अचानक उसके इंजन में ऑयल लीकेज होने लगा. विमान के पायलट की सतर्कता के चलते जैसे ही उसका ध्यान ऑयल लीकेज की तरफ गया तो उसने विमान टेकऑफ नहीं किया और फौरन ही इसकी जानकारी सूरत एअर इंडिया के डायरेक्टर और एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दी.
बहुत समय बाद यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हुई
मंगलवार की रात को करीबन 9 बजे हुई इस घटना को दबाने का पूरा प्रयास एअर इंडिया और एयरपोर्ट के अधिकारियो की तरफ किया गया था. सूरत से दिल्ली जाने वाले 124 यात्रियों को कई घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही बैठाये रखा गया था. काफी देर तक फ्लाइट को टेकऑफ होते न देख यात्रियों ने हंगामा शुरू किया, तब जाकर एअर इंडिया के अधिकारीयों ने यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था एक होटल में की थी.
मरम्मत के बाद सिर्फ 69 यात्री बचें
बुधवार की दोपहर 12.30 बजे विमान की मरम्मत होने के बाद फ्लाइट ने सूरत से दिल्ली की तरफ उड़ान भरी मगर तब फ्लाइट में 124 यात्रियों की बजाय सिर्फ 69 यात्री ही रह गए. सूरत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने सूरत के एयरपोर्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी रनवे पर भैंस आती है तो कभी ऑयल लीकेज हो जाता है यह अब आम बात हो गई है.