लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान को गुरुवार रात तकनीकी गड़बड़ी के कारण हंगरी में बुडापेस्ट भेज दिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान बुडापेस्ट में सुरक्षित तरीके से उतर गया और यात्रियों का ख्याल रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि विमान लंदन से अपने निर्धारित समय 13.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम सात बजे) रवाना हुआ और भारतीय समयानुसार रात में 10 बजकर 22 मिनट पर बुडापेस्ट में सुरक्षित उतर गया. सूत्रों के मुताबिक, उड़ान AI130 के एक इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिसके बाद इसे बुडापेस्ट भेजा गया.
प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया यात्रियों को जल्द से जल्द मुंबई लाने के लिए व्यवस्था कर रही है.
-इनपुट भाषा से