एअर इंडिया के विमान में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीच रास्ते में अचानक आग लग गई. पायलटों ने विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई. फ्लाइट वाराणसी से दिल्ली आ रही थी.
हाइड्रोलिक लैंडिंग गियर बॉक्स में धुआं दिखा था. जिसके बाद पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं था. ब्रेक्स की ओवरहीटिंग के लेफ्ट विंग में बाहर की ओर आग लगी थी.
Air India flight makes emergency landing at Delhi Airport after it caught fire mid-air; passengers evacuated: Reports
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
130 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित
विमान में 130 यात्री सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि बाहर निकाले जाने के दौरान चार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.