scorecardresearch
 

देर से एयरपोर्ट पहुंचे केरल के गवर्नर, पायलट ने बंद कर लिए फ्लाइट के दरवाजे

केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम फ्लाइट टेक ऑफ होने के सही टाइम पर नहीं पहुंचे तो पायलट ने बिना उनका इंतजार किए ही फ्लाइट टेक ऑफ कर दी.

Advertisement
X

Advertisement

वीवीआईपी लोगों की वजह से अक्सर विमानों के उड़ान भरने में देरी होने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन बुधवार को एअर इंडिया के पायलट ने जो किया वह वाकई चौंकाने वाला है.

दरअसल, केरल के राज्यपाल और पूर्व चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम फ्लाइट टेक ऑफ होने के सही टाइम पर नहीं पहुंचे तो पायलट ने बिना उनका इंतजार किए ही फ्लाइट टेक ऑफ कर दी. टेक ऑफ से करीब एक मिनट पहले ही एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल जस्टिस सदाशिवम को विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई.

कोच्चि से तिरुवनंतपुरम जाने वाली थी फ्लाइट
सूत्रों के मुताबिक, कोच्चि से तिरुवनंतपुरम जाने वाली फ्लाइट AI048 को रात 9 बजकर 20 मिनट पर टेक ऑफ होना था लेकिन देरी के चलते यह 11 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भर सकी.

Advertisement

राज्यपाल हमेशा से वीवीआईपी रुतबे का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट में सवार होते थे. वह 11 बजकर 24 मिनट पर निर्धारित स्थान पर पहुंचे, इस संबंध में पायलट को जानकारी भी दी गई लेकिन पायलट ने राज्यपाल के लैडर प्वाइंट पर रुकने के बजाय फ्लाइट के दरवाजे बंद कर दिए.

मामले की जांच जारी
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जब राज्यपाल लैडर प्वाइंट पर पहुंचे थे तब फ्लाइट पुश बैक स्टेज पर थी और दरवाजे बंद थे. राजभवन के सूत्रों ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है. एअर इंडिया भी इस पर नजर बनाए है.

बता दें कि जस्टिस सदाशिवम अप्रैल 2014 तक भारत के चीफ जस्टिस रहे हैं. बाद में उन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया.

मामले को लेकर जब मुख्यमंत्री से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे.

Advertisement
Advertisement