एयर इंडिया के विमान का टायर अचानक फटने से हड़कंप मच गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एयर इंडिया का विमान जम्मू एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था. यह विमान दिल्ली से जम्मू पहुंचा था. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है.
Delhi-Jammu Air India flight 821 suffered tyre burst at Jammu airport after landing, all passengers safe pic.twitter.com/2Bz2ynYrQs
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
एयर इंडिया की फ्लाइट 821 दिल्ली से जम्मू पहुंची थी. हालांकि अभी तक विमान के टायर फटने की वजह साफ नहीं हो पाई है. हाल ही में कई विमान हादसे देखने को मिले हैं. पिछले दिनों दो पायलटों के साथ युद्धक विमान सुखोई 30 एमकेआई लापता हो गया था, जिसका ब्लैक बॉक्स अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों से बरामद हुआ था. हालांकि चालक दल के सदस्यों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.