scorecardresearch
 

एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित, हड़तालियों से हुई वार्ता

एयर इंडिया के मुसाफिरों के लिए सोमवार का दिन भी मुसीबत से भरा रहने वाला है, क्योंकि एयर इंडिया मैनेजमेंट औऱ हड़ताली पायलटों में मैराथन मीटिंग के बाद कमेटी बनाने के फैसले और वेतन कटौती पर रोक के बावजूद पायलट काम पर नहीं लौटे हैं.

Advertisement
X

एयर इंडिया के मुसाफिरों के लिए सोमवार का दिन भी मुसीबत से भरा रहने वाला है, क्योंकि एयर इंडिया मैनेजमेंट औऱ हड़ताली पायलटों में मैराथन मीटिंग के बाद कमेटी बनाने के फैसले और वेतन कटौती पर रोक के बावजूद पायलट काम पर नहीं लौटे हैं.

समाधान के लिए बनेगी कमेटी
सोमवार को भी कई उड़ाने रद्द हैं. अब तक 14 उड़ानें रद्द होने की खबर है. कई उड़ानों के समय में तब्‍दीली की गई है. त्योहारों के मौके पर मुसाफिरों को घर जाने की जल्दी है, लेकिन एयरपोर्ट पहुंच कर उन्हें निराशा मिल रही है. इंडिया मैनेजमेंट औऱ एग्जेक्यूटिव पायलट्स के साथ मैराथन मीटिंग में यह तय हुआ कि एक कमेटी बनेगी, जो वेतन भत्ते में कटौती के मुद्दे पर रिपोर्ट देगी औऱ तब तक कटौती का आदेश रोका जाएगा.

उड़ानों को लेकर अनिश्चितता कायम
घोषणा के साथ एयर इंडिया मैनेजमेंट आभास दिलाने की कोशिश में है कि समस्या खत्म हो गई है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. दिल्ली के एग्जेक्यूटिव पायलट्स अभी भी हड़ताल पर हैं औऱ कोलकाता, चेन्नई के पायलट्स ने रुख साफ नहीं किया है. मसलन इसकी कोई गारंटी नहीं कि उड़ानें समान्य रहेंगी.

Advertisement
Advertisement