scorecardresearch
 

एयर इंडिया में फैमिली फेयर स्‍कीम घोटाला, मामला सीबीआई के सुपुर्द

वित्तीय संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया में एलटीसी घोटाले के बाद एक नया घोटाला उजागर हुआ है. एयर इंडिया के सतर्कता विभाग ने कर्मचारियों के परिजनों के लिए योजना में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वित्तीय संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया में एलटीसी घोटाले के बाद एक नया घोटाला उजागर हुआ है. एयर इंडिया के सतर्कता विभाग ने कर्मचारियों के परिजनों के लिए योजना में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी है.

Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के सतर्कता विभाग की जांच में पाया गया है कि फैमिली फेयर स्कीम के तहत कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया. इस योजना के तहत एयरलाइन के कर्मचारियों को साल में एक बार अपने परिवार को रियायती टिकट पर एक घरेलू स्थल पर ले जाने की छूट है.

एयर इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी बीके मौर्य ने कहा कि शुरुआती जांच में एक संदिग्ध ट्रैवल एजेंसी की पहचान की गई है, जिसने अकेले स्‍कीम के तहत संभावित धोखाधड़ी कर 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान कंपनी को पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि हमने मामले को जांच सीबीआई को सौंप दी है. ऐसा संदेह है कि कई और ट्रैवल एजेंसियां इस मामले में लिप्त हो सकती हैं. इस बारे में एयर इंडिया के अधिकारियों को फोन और संदेश भेजे गए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.

Advertisement

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के सतर्कता विभाग की आंतरिक जांच से पता चलता है कि योजना के तहत अकेले उत्तरी क्षेत्र में अब तक कुल 5,916 टिकटों में कथित धोखाधड़ी हुई है. एयरलाइन के सतर्कता विभाग ने इसी प्रकार के लीव ट्रैवल कंशेसन घोटाले का पता लगाया था और सीबीआई फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

शुरुआती जांच में पाया गया कि ज्यादातर फर्जीवाड़ा चेन्नई, पोर्ट ब्लेयर व कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर किया गया. इससे विमानन कंपनी को 2.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन सरकारी खजाने को छह करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.

Advertisement
Advertisement