scorecardresearch
 

उड़ते विमान में दिखा चूहा, मुंबई वापस बुलाई गई एअर इंडिया की फ्लाइट

एअर इंडिया के विमान AI-131 ने मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब विमान तेहरान के नजदीक पहुंचा था तभी उसमें चूहा दिखाई दिया.

Advertisement
X

Advertisement

एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बुधवार को चूहा दिखाई देने के बाद उसे वापस मुंबई बुलाना पड़ा. जबकि एक अन्य घटना में रनवे पर कुत्ते के आ जाने से एअर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भर सकी.

सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया के विमान AI-131 ने मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब विमान तेहरान के नजदीक पहुंचा, तभी उसमें चूहा दिखाई दिया. हालांकि यह बात पूरी तरह पुख्ता नहीं थी कि विमान में चूहा है. लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से विमान को तत्काल मुंबई के लिए मोड़ दिया गया.

घटना की जांच के आदेश
फ्लाइट में चूहा होने की घटना को लेकर DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं. DGCA ने कहा कि मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट फ्लाइट ऑपरेशन चीफ को सौंप दी जाए. एअर इंडिया ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

अमृतसर में रनवे पर आया कुत्ता
दूसरी ओर, अमृतसर से दुबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की उड़ान में उस वक्त देरी हुई जब रनवे पर एक कुत्ता आ गया. घटना अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, कुत्ता फ्लाइट के करीब आता इससे पहले ही उसे रोक लिया गया.

रनवे पर कुत्ता आने और उसे बाहर करने में हुई मशक्कत के कारण फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर सकी.

Advertisement
Advertisement