scorecardresearch
 

महिला यात्रियों को 25 प्रतिशत छूट देगी एअर इंडिया

त्यौहारों के दौरान हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को आकर्षित करने के इरादे से एअर इंडिया ने महिला यात्रियों को किराए में 25 प्रतिशत छूट समेत चार योजनाओं की शुक्रवार को पेशकश की.

Advertisement
X
त्योहारी सीजन पर एअर इंडिया का ऑफर
त्योहारी सीजन पर एअर इंडिया का ऑफर

त्यौहारों के दौरान हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को आकर्षित करने के इरादे से एअर इंडिया ने महिला यात्रियों को किराए में 25 प्रतिशत छूट समेत चार योजनाओं की शुक्रवार को पेशकश की.

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने चार योजनाएं ‘एक्जीक्यूटिव क्लास बोनांजा’ पेश की हैं. त्यौहारों के दौरान घरेलू क्षेत्र में यात्रा करने वाले एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों के लिए यह पेशकश की गई है. इस पेशकश की वैधता एक नवंबर से 31 दिसंबर है.

31 दिसंबर तक वैध होगा ऑफर
एअर इंडिया के मुताबिक, एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाली महिला कार्यकारी और सभी महिला यात्रियों को बिजनेस कार्ड या पहचान पत्र की प्रति सौंपने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही एक्जीक्यूटिव क्लास बोनांजा के तहत एअर इंडिया के घरेलू मेट्रो नेटवर्क पर (बेंगलूरू और चेन्नई को छोड़कर) एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच चार बार यात्रा करने पर बिजनेस क्लास का एक तरफ का टिकट और छह यात्रा करने पर आने-जाने का टिकट मुफ्त मिलेगा.

इसी प्रकार, अगर कोई यात्री इकोनॉमी क्लास में लगातार सात दिनों में महानगर क्षेत्र- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में चार बार यात्रा करता है, तो उसे एक्जीक्यूटिव क्लास का अपग्रेड वाउचर मिलेगा.

एअर इंडिया ने कहा कि साथ ही इस अवधि के दौरान एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले सभी यात्री साप्ताहिक और मेगा लकी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement