scorecardresearch
 

PAK के रास्ते अमेरिका जा सकेंगी एअर इंडिया की उड़ानें, आज ही खुला है एयरस्पेस

पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार फिर सारी असैन्य उड़ानें सामान्य रूप से आज से चालू हो जाएंगी. एअर इंडिया ने कहा है कि दक्षिण पाकिस्तान के साथ फ्लाइटें एक बार फिर शुरू की जा रही हैं.

Advertisement
X
एअर इंडिया (फाइल फोटो)
एअर इंडिया (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार फिर सारी असैन्य उड़ानें सामान्य रूप से आज से चालू हो जाएंगी. एअर इंडिया ने कहा है कि दक्षिण पाकिस्तान के साथ उड़ानें एक बार फिर शुरू की जा रही हैं. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से अमेरिका जाने वाली विमानों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी.

एअर इंडिया के मुताबिक उड़ानों को मजबूरन वियना में रोकना पड़ता था.पाकिस्तान ने सोमवार देर रात 12.41 बजे से अपने हवाई क्षेत्र को सभी तरह के असैन्य उड़ानों के लिए खोल दिया. इसी के साथ ही फरवरी में हुए बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में भारतीय उड़ानों पर लगा प्रभावी प्रतिबंध खत्म हो गया है.

इससे सबसे ज्यादा लाभ एअर इंडिया को होगा क्योंकि फरवरी से अभी तक अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, खास तौर से अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों को दूसरे रास्ते से ले जाने के कारण कंपनी को करीब 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement

एयरस्पेस बंद करने से पाक को हुआ भारी नुकसान

पाकिस्तान को एयरस्पेस बंद करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. उसे भारत के मुकाबले करीब दो सौ करोड़ ज्यादा का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद पाकिस्तान के होश ठिकाने आए और उसे अपने हवाई क्षेत्र को खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से खाड़ी देशों और यूरोप की ओर जाने वाली फ्लाइट्स को अरब सागर पार करते हुए लंबे रास्ते से गुजरना पड़ता था.  पिछले महीने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान में आयोजित समिट में भाग लेने जाने वाले थे, तब पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए एयरस्पेस खोला था. मगर भारत ने पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया.

पाकिस्तान की ओर से प्रतिबंध लगने के चलते करीब चार सौ इंटरनेशनल फ्लाइट्स पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को छोड़कर गुजरतीं रहीं. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था.  जिसके चलते 233 विमानों के करीब 70 हजार यात्रियों को ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement