शारजाह से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट का कमांडर शराब के नशे में धुत पाया गया. विमान के टेक ऑफ करने से पहले पायलट नशे में था, जिसके बाद उसे आनन-फानन में बदल दिया गया.
घटना रविवार की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एअर इंडिया मामले की जांच कर रही है और इसके बाद आरोपी पायलट पर कार्रवाई भी की जाएगी.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, 'शारजाह फ्लाइट के मामले में जांच की जा रही है और उसके आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.' क्या आरोपी पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है, इस सवाल का प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया.
सूत्रों ने बताया कि सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर यह पाया गया कि पायलट ने शराब पी रखी थी . सुरक्षा अधिकारियों ने एयरलाइन स्टाफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे फ्लाइट से हटा दिया गया.